नई दिल्ली, 15 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष पर कहा है कि काम के आधार पर टिकट दिए गए हैं।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सिसोदिया ने कहा कि पार्टी ने अपने स्तर पर सभी विधायकों के कामकाज का सर्वे करवाया और जनता की राय के आधार पर टिकटों का फैसला लिया गया है। जिनके टिकट कट गए वो अब कई तरह के आरोप लगा रहे हैं, लेकिन इसका कोई मतलब नहीं है। उन्होंने आगे दूसरी पार्टी से आए नेताओं को टिकट देने पर कहा, जिन लोगों को कांग्रेस बीजेपी जैसी पार्टियों में निराशा मिली वो आम आदमी पार्टी में शामिल हुए है। उनकी जनता के बीच छवि को देखते हुए चुनाव लड़ाने का फैसला किया गया।
सिसोदिया ने आगे कहा जब किसी का टिकट कटता है तो उसको थोड़ी बहुत निराशा तो होगी। उनको कोई शक है, तो हम उनके सभी शक बातचीत के जरिए दूर करेंगे। उन्होंने आगे कहा है कि आम आदमी पार्टी इस बार दिल्ली विधानसभा चुनावों में सभी 70 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा है कि हम 70 की 70 सीटें जीतेंगे और हम नहीं बल्कि जनता की आवाज है। इस बार तीन सीटें भी नहीं बचेंगी।
No comments found. Be a first comment here!