नई दिल्ली, 03 अगस्त, (वीएनआई) भाजपा के दो दिवसीय 'अभ्यास वर्ग' की शुरुआत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भाजपा विचारधारा से यहां तक पहुंची है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी के सांसदों से कहा कि बीजेपी अपनी विचाराधारा और सोच के कारण यहां तक पहुंची है न कि एक परिवार की विरासत के कारण। मोदी कहा कि वे कार्यकर्ताओं से अपना संपर्क बनाए रखें, उनसे रिश्ते बनाएं । उन्होंने कहा कि सांसद सिर्फ चुनाव के समय ही नहीं बल्कि पूरे कार्यकाल के दौरान कार्यकर्ताओं की बात सुनें। वे संसद की कार्यवाही में सक्रिय हिस्सेदारी करें। उन्होंने पार्टी सांसदों को कड़ी मेहनत करने का सुझाव दिया। मोदी ने कहा कि इन बातों को कागज पर नहीं दिल में उतारें।
गौरतलब है भाजपा ने अपने अपने लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के लिए दो दिवसीय 'अभ्यास वर्ग' की शुरुआत की जिसमें पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे। वहीं 'अभ्यास वर्ग' को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने संबोधित भी किया। जबकि इस कार्यक्रम में कुल नौ सत्र होंगे और अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन भाषण देंगे।
No comments found. Be a first comment here!