लखनऊ, 28 सितम्बर (वीएनआई)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीएचयू मामले पर राजनीतिक पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) पं. मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित सरस्वती का मंदिर है, जिसे राजनीतिक अखाड़ा बनाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि बीएचयू को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बीएचयू जो सरस्वती मंदिर के नाम से दुनिया में जाना जाता है, उप्र की प्रतिष्ठा है। उन्होंने कहा, राजनीतिक दल के तमाम साथियों से कहना चाहता हूं। बहुत मुद्दे हैं, भाजपा हर मुद्दे पर बहस करने के लिए तैयार है। शिक्षा के इस मंदिर को राजनीति का अखाड़ा न बनाएं। जो गलती हुई, उसकी जांच कर कार्रवाई हो रही है।
No comments found. Be a first comment here!