नई दिल्ली, 07 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दलो के बीच जारी जुबानी जुंग के बीच अमित शाह के सीसीटीवी वाले बयान पर मनीष सिसोदिया ने पलटवार करते हुए कहा कि, नजर उठाकर देखिए आपको कैमरे दिख जाएंगे।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, अमित शाह जी लगातार अपने भाषणों में जनता से सवाल कर रहे हैं कि दिल्ली सरकार द्वारा लगाए सीसीटीवी कहां हैं? गृह मंत्री जी, दो दिन पहले लाजपत नगर के 8 घरों में आप डोर-टू-डोर करने गए थे, उसकी फुटेज हमारे पास है और गली में 16 कैमरे लगे हैं। सिसोदिया ने आगे कहा कि, अमित शाह जी कह रहे हैं कि मैं दूरबीन लेकर ढूंढ रहा हूँ, मुझे कहीं भी कैमरे नहीं दिखे। इसपर मैं कहना चाहूंगा कि गृहमंत्री जी, आपको दूरबीन की जरूरत नहीं है, सिर्फ नज़र उठा के देख लीजिएगा आपको CCTV कैमरे दिख जाएंगे।
गौरतलब है सोमवार को अमित शाह ने दिल्ली में आयोजिक सभा में कहा था कि, केजरीवाल ने दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात करते हैं लेकिन दिल्ली की जनता ढूंढ रही है कि कहां लगे हैं? शाह ने रैली में कहा था कि, दिल्ली में पांच साल की जगह पांच महीने की सरकार चली। पांच साल में केजरीवाल सरकार ने कुछ नहीं किया बस पांच महीने में विज्ञापन देकर दिल्ली की जनता की आंख में धूल झोंकने का काम किया।
No comments found. Be a first comment here!