मुंबई, 6 मार्च (वीएनआई)| बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय ने अपने साथी अनुपम खेर को एक खास संदेश के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। अनुपम मंगलवार को 61 वर्ष के हो जाएंगे।
अक्षय ने इस मौके पर अनुपम के साथ की कुछ फिल्मों की याद ताजा करते हुए ट्वीट किया, साथ में खाने पीने और साथ में रहने वाली टीम.. टीम 'बेबी' से टीम 'नाम शबाना' तक हमारे शुक्ला जी अनुपम खेर को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
अनुपम ने 'नाम शबाना' की टीम के साथ जन्मदिन से एक दिन पहले एक पार्टी की। दिग्गज अभिनेता ने इससे खुश होकर पोस्ट में लिखा, मेरा जन्मदिन एक दिन पहले मनाने के लिए मेरे दोस्तों का शुक्रिया। 'नाम शबाना' की टीम का हिस्सा होना शानदार रहा। आप सभी को प्यार।
अक्षया और खेर ने एक साथ 'स्पेशल 26', 'द शौकीन्स', 'हे बेबी' और 'जान-ए-मन' जैसी कई फिल्में साथ में की हैं। अब वे 'नाम शबाना' में एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।