पणजी, 19 मार्च, (वीएनआई) गोवा में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद देर रात विधानसभा स्पीकर प्रमोद सावंत ने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा कि पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है, मैं पूरी कोशिश करूंगा कि अपनी इस जिम्मेदारी का सही से पालन करूं। मनोहर पर्रिकर का शुक्रिया अदा करते हुए सावंत ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं वह मनोहर पर्रिकर की वजह से हूं। पर्रिकर जी ही मुझे राजनीति में लेकर आए थे, मैं प्रदेश की विधानसभा का स्पीकर बना और आज मुख्यमंत्री बना हूं, सिर्फ उनकी वजह से। उन्होंने कहा कि मुझे प्रदेश में स्थिरता लानी है और सभी साथियों को एक साथ लेकर आगे बढ़ना है। यह मेरी जिम्मेदारी है कि जो काम अधूरे रह गए हैं उसे पूरा करूं। गौतलब है मुख्यमंत्री के साथ गोवा के मंत्री के तौर पर 11 विधायकों ने शपथ ली। इसमे एमजीपी के मनोहर अजगावोंकर, भाजपा के मौविन गोडिन्हो, विश्वजीत राणे, मिलिंद नायक, नीलेश कबराल, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विनोद पालयेकर और जयेश सालगावोंकर, निर्दलीय विधायक रोहन खाउंटे, गोविंद गावड़े भी शामिल हैं जिन्होंने गोवा के कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।
No comments found. Be a first comment here!