नई दिल्ली, 03 जून, (वीएनआई) केरल के मलप्पुरम में गर्भवती मादा हाथी के साथ हुई शर्मनाक घटना से सोशल मीडिया पर देश के लोगो के दिख रहे गुस्से के बीच वन्यजीवों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने वाली भाजपा सांसद मेनका गांधी ने इस घटना पर जबरदस्त गुस्सा व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने केरल में हुई इस घटना के लिए कांग्रेस के केरल से सांसद राहुल गांधी से इस्तीफे की मांग की है।
वन्यजीवों की संरक्षक मेनका गांधी ने केरल के मलप्पुरम में हुई घटना पर गुस्सा जताते हुए कहा कि यह हत्या है। उन्होंने कहा कि केरल का मलप्पुरम इस तरह की घटनाओं के लिए प्रसिद्ध है, यह भारत का सबसे हिंसक जिला है। उन्होंने कहा कि यहां पर लोग सड़कों पर जहर फेंकते हैं ताकि एक समय में 300-400 पक्षी और कुत्ते खाकर मर जाएं। मेनका गांधी ने कहा कि अन्य जिलों में ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवई की जाती है तो इस जगह पर क्यों नहीं अब तक कार्रवाई की गई। ये बहुत शर्मनाक हैं वो हाथी गर्भवती थी और उसके साथ ये शर्मनाक कार्य करके उसकी जान ले ली। उन्होंने कहा कि केरल सरकार को सचिव को हटाया जाना चाहिए। वन्य जीव संरक्षक मंत्री जो कि उसी क्षेत्र से ताल्लुक रखते है उन्हें भी इसके लिए स्वयं ही इस्तीफा दे देना चाहिए। मेनका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी उस क्षेत्र से हैं, उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की? उन्होंने केरल में हर 3 दिन में एक हाथी मारा जाता है। हमारे पास भारत में 20,000 से भी कम हाथी बचे हैं, वे तेजी से घट रहे हैं।
गौरतलब है केरल के मलप्पुरम में बीते मंगलवार को गर्भ में 18 से 20 महीने का बच्चा लिए खाने की तलाश में एक हथनी एक रिहायशी इलाके तक पहुंची जहां कुछ शरारती तत्व ने हथनी को खाने के लिए पटाखों से भरा एक अनानास दे दिया। वहीँ हथनी ने अनानास को मुंह में रखा ही था कि वह पटाखा फट गया। इसके बाद हथिनी की मौत हो गई। हालांकि इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है। लेकिन मादा गर्भवती हाथी के साथ जो कुछ भी हुआ उसने इंसानियत का सिर शर्म से झुका दिया है।
No comments found. Be a first comment here!