चेन्नई, मार्च, (वीएनआई) चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए आखिरी और निर्णायक एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनो से हरा दिया। तीन मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार शुरुआत की, हालाँकि हार्दिक और कुलदीप ने लगातार झटके देकर ऑस्ट्रेलिया पर थोड़ी लगाम जरूर लगाई, लेकिन अंत में पूरी टीम 49 ओवर में ही 269 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा मिचेल मार्श ने 47 गेंदों में 47 रन की शानदार पारी खेली। इसके आलावा एलेक्स केरी ने 38 और हेड ने 33 रन का योगदान दिया। भारत के लिए हार्दिक और कुलदीप ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि अक्षर और सिराज ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में एक आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी लड़खड़ाती नज़र आई। लेकिन पहले विराट कोहली और केएल राहुल ने 69 रन की साझेदारी की, फिर कोहली और हार्दिक ने 34 रन की साझेदारी की। इसके बाद हार्दिक ने जडेजा के साथ 33 रन की साझेदारी की, लेकिन हार्दिक के आउट होते ही टीम आखिरी उम्मीद भी टूट गई और पूरी टीम 49.1 ओवर में 248 रन बनाकर सिमट गई । भारत के लिए कोहली ने 54 रन बनाये। इसके आलावा हार्दिक पंड्या ने 40 रन बनाये और गिल ने 37 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के लिए जंपा चार विकेट और एगर दो विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!