नई दिल्ली, 10 मई,(वीएनआई) दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी।
अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल आज शाम तिहाड़ जेल से बाहर आए। जेल से निकलते ही केजरीवाल का लोगों ने भव्य स्वागत किया। केजरीवाल ने जेल से जब निकले तो वो पैंट टी शर्ट में नजर आए। जेल से बाहर आते ही केजरीवाल ने उनके स्वागत के लिए जुटे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को माइक लेकर संबोधित करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। वहीं उनकी रिहाई से पहले ही तिहाड़ जेल के बार सुरक्षा बढ़ा दी गई। गौरतलब है कि केजरीवाल की रिहाई की उम्मीद को देखते हुए शुक्रवार शाम तिहाड़ जेल के बाहर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई थी।
No comments found. Be a first comment here!