न्यूयॉर्क, 7 सितम्बर (वीएनआई)| दूसरी बार अमेरिका ओपन ग्रैंड स्लैंम खिताब जीतने के लक्ष्य से आगे बढ़ते हुए अर्जेटीना के टेनिस खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोटरो ने बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश हासिल कर लिया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 28वीं विश्व वरीयता प्राप्त पोटरो ने स्विट्जरलैंड के दिग्गज फेडरर को पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पछाड़ दिया। पोटरो ने पांच बार अमेरिका ओपन जीतने वाले फेडरर को 7-5, 3-6, 7-6 (10-8), 6-4 से मात दी। इस हार के साथ ही फेडरर का 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना भी टूट गया। सेमीफाइनल में अब पोटरो की भिड़ंत टेनिस जगत के एक और दिग्गज स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल से होगी।
No comments found. Be a first comment here!