नई दिल्ली, 01 फरवरी, (वीएनआई) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने द्वारा आज लोकसभा में पेश किये गए आम बजट को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है।
ममता बनर्जी ने कहा, केंद्र सरकार का यह बजट पूरी तरह से एक जन-विरोधी बजट है। ये सरकार हमेशा झूठे दावे करती है। भारत के पहले पेपरलेस बजट ने लगभग हर सेक्टर को बेच दिया। बजट में असंगठित सेक्टर के लिए कोई घोषणा नहीं की गई। उन्होंने आगे कहा, 'सरकार ने बजट में किसानों के हित को लेकर कोई ऐलान नहीं किया, बल्कि डीजल और पेट्रोल पर सेस लगा दिया। ममता बनर्जी ने आगे पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर कहा, चिंता करने की कोई बात नहीं है, पश्चिम बंगाल में एक बार फिर मां, माटी, मानुष की सरकार आ रही है। भाजपा एक गैस का गुब्बारा है।
गौरतलब है निर्मला सीतारमण ने बजट में कृषि, रेलवे, बैंकिंग से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर तक कई बड़े ऐलान किए, लेकिन इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर कृषि सेस भी लगा दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!