रोम, 29 अक्टूबर, (वीएनआई) 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने रोम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी के साथ मुलाकात की।
तीन दिवसीय इटली दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का इससे पहले पीएम मोदी का गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी इटली के पीएम मारियो द्राघी के साथ बैठक के लिए रोम के पलाज्जो चिगी पहुंचे हैं। वहीं भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि वैश्विक आर्थिक और स्वास्थ्य सुधार, सतत विकास और अन्य मुद्दों के बीच जलवायु परिवर्तन पर चर्चा में पीएम शनिवार को जी20 नेताओं के साथ शामिल होंगे। जबकि प्रधानमंत्री मोदी आज वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे।