नई दिल्ली, 22 अगस्त, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के तरीके को निराश करने वाला बताया है। वहीं एम के स्टालिन ने भी पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं।
टीएमसी प्रमुख बनर्जी ने कहा, कई दफा प्रक्रिया भी गलत हो जाती है। मैं कानूनी तौर पर बात नहीं कर रही लेकिन चिदंबरम वरिष्ठ नेता हैं। वह केंद्र में मंत्री रहे हैं। जिस तरह उनके केस को डील किया गया, जो बर्ताव उनसे हुआ वह बेहद निराशाजनक है। यह दुखी करने वाला है।
द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने भी चिंदबरम की गिरफ्तारी के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा, ऐसा कभी नहीं देखा गया कि सीबीआई दीवार फांदकर पूर्ववित्त और गृहमंत्री को गिरफ्तार करे। यह देश के लिए शर्मनाक बात है। यह पूरा मामला राजनीतिक बदले की भावना से किया गया लगता है। चिदंबरम ने अग्रिम जमानत मंगी थी लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है सीबीआई ने बीते बुधवार रात आईएनक्स मीडिया केस में चिदंबरम को गिरफ्तार किया।
No comments found. Be a first comment here!