नई दिल्ली, 21 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले सत्ताधारी दल एनडीए और विपक्षी दल यूपीए अपने-अपने समीकरण साधने में जुटे हुए हैं। इस बीच आज प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी दफ्तर में अपने केंद्रीय मंत्रिमंडल के साथियों के साथ बैठक की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उनका स्वागत किया। वहीं इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, रामविलास पासवान, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, राधामोहन सिंह, हरसिमरत कौर बादल और अनुप्रिया पटेल आदि शामिल हुए। इस बैठक में बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों के अलावा साथी दल के नेता और सांसद भी मौजूद हैं। चुनाव परिणामों से पहले ये एनडीए की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इस बैठक में चुनाव नतीजों के बाद बनने वाली परिस्थितियों पर चर्चा होगी। जबकि भाजपा ने अपनी अगुवाई वाले गठबंधन को और अधिक मजबूती देने तथा सरकार गठन के बारे में विचार विमर्श के लिये गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं की बैठक भी आज बुलाई है।
No comments found. Be a first comment here!