नई दिल्ली, 06 अगस्त, (वीएनआई) संसद में बिहार के मुजफ्फपुर जिले में 34 बच्चियों के साथ रेप का मामला आज एक बार फिर उठाया गया।
बिहार के मुख्य विपक्षी दल राजद सांसद जय प्रकाश नारायण ने लोकसभा में कहा कि इस पूरे मामले में बिहार सरकार का भूमिका संदेह के घेरे में है। यादव ने कहा कि सुबूतों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है और इसमें बिहार सरकार शामिल हैं। बिहार के सुपौल से कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने इस मामले को लेकर लोकसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया।रंजीता रंजन ने कहा है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में हुई ज्यादती की गवाह बच्ची को वहां से मधुबनी भेजा गया लेकिन अब वो गायब है।
रंजीत रंजन ने लोकसभा में आज मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड की गवाह के मधुबनी सेल्टर होम से गायब होने पर कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है। गौरतलब है 30 मई को मजफ्फरपुर बालिका गृह से 14 बच्चियों को मधुबनी बालिका गृह के स्पेशल यूनिट में भेजा गया था। इन बच्चियों में से कुछ के गायब हो जाने की बात सामने आई है। इससे पहले भी रंजीत रंजन इस मामले को लोकसभा में उठा चुकी हैं। इससे पहले रंजन ने ही लोकसभा में मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठाई थी। सांसद पप्पू यादव भी इस मामले को लोकसभा में उठा चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!