कोलकाता, 26 जून, (वीएनआई) तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने अपनी विरोधी कांग्रेस और सीपीआई (एम) से भाजपा के खिलाफ एकजुट होने को कहा है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने आज पश्चिम बंगाल विधानसभा में दोनों पार्टियों से भाजपा के खिलाफ मिलकर लड़ने की बात कही है। ममता ने कहा कि भाजपा किस तरह से सूबे को हिंसा में धकेल रही है, ये सब देख रहे हैं। ममता बनर्जी ने कहा, राज्य के लोगों ने भाटपारा में देखा कि भाजपा को वोट देने का क्या नतीजा हो रहा है। मुझे लगता है कि टीएमसी, कांग्रेस,सीपीआई, हम सबको साथ आने की जरूरत है। इसका ये मतलब नहीं कि हम राजनीतिक रूप से कोई गठजोड़ करें लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर जो हमारे साझा मुद्दे हैं, उन पर हम साथ आ सकते हैं।
गौरतलब है हाल के लोकसभा चुनाव में भाजपा और टीएमसी के बीच जबरदस्त हिंसा देखने को मिली है। भाजपा ने राज्य में तेजी से राजनीतिक जमीन हासिल की है। वहीं लोकसभा में उनको 18 सीटों पर जीत मिली है। इसके बाद से भी लगातार राज्य में राजनीतिक हिंसा हो रही है।
No comments found. Be a first comment here!