सिडनी, 05 जनवरी, (वीएनआई) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया पर अपनी फिरकी से शिकंजा कस दिया है। बारिश से प्रभावित तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 236/6 रन बना लिए है। अब उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।
तीसरे दिन बारिश के कारण लगभग 16 ओवर का खेल नहीं हो पाया और अब चौथे दिन का खेल आधा घंटा पहले शुरू होगा। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पीटर हैंडसकॉम्ब नाबाद 28 रन पर और पैट कमिन्स नाबाद 25 रन पर खेल रहे हैं। दोनों ने सातवें विकेट के लिए अबतक 38 रन जोड़े हैं। भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 386 रन आगे है। इससे पहले भारत ने पुजारा और ऋषभ पंत के शानदार शतक की बदौलत अपनी पहली पारी 622/7 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ हैरिस और ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। ख्वाजा को 27 रन पर कुलदीप ने अपना शिकार बनाया और शतक के करीब बढ़ रहे हैरिस को जडेजा ने 79 पर पवेलियन भेजा। उसके बाद कोई बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया की पारी को ज्यादा देर संभाल नहीं पाया। हालाँकि 38 रन की संघर्ष भरी पारी खेलने वाले मार्नस लाबुशेन को शमी ने आउट किया। तीसरे दिन भारत की तरफ से कुलदीप ने तीन और जडेजा ने दो विकेट लिए। वहीं शमी ने एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!