नई दिल्ली, 01 अगस्त, (वीएनआई) तृणमूल अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर अपना अभियान तेज कर दिया है। ममता ने भाजपा विरोधी विपक्षी दलों की गोलबंदी को लेकर एक बार फिर दिल्ली में मुलाकातों का दौर शुरू कर दिया है।
ममता ने बीते मंगलवार को जहां एनसीपी चीफ शरद पवार, उनकी बेटी सुप्रिया सुले, बीजेपी के बागी यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ राम जेठमलानी से मुलाकात की। वहीं आज ममता यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने वाली हैं। बताया जा रहा है कि अगले साल 19 जनवरी को कोलकाता में होने वाली रैली को ममता मेगा ऐंटी-बीजेपी रैली का रूप देना चाहती हैं। इस संदर्भ में वह इन नेताओं से मुलाकात कर उन्हें रैली में आने का निमंत्रण दे रहीं हैं। कोलकाता की यह रैली ममता के 2019 के गेम प्लान का एक अहम हिस्सा है। ममता की नजरें 2019 में विपक्षी फ्रंट के स्वरूप पर टिकी हुईं हैं।
No comments found. Be a first comment here!