नई दिल्ली , 4 जनवरी (वीएनआई ) बतौर खलनायक अपने करियर का आगाज कर नायक के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचने वाले सदाबहार अभिनेता विनोद खन्ना के तीसरे बेटे साक्षी खन्ना को बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली 'बाजीराव मस्तानी' की सफलता के बाद लॉन्च करने जा रहे हैं. साक्षी खन्ना विनोद खन्ना के दो बड़े बेटों राहुल खन्ना और अक्षय खन्ना के बाद बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.विनोद खन्ना ने 1990 में कविता दफ्तरी से दूसरी शादी की थी. दूसरी पत्नी से उन्हें एक बेटा और एक बेटी है.गौरतलब है की .पिछले दिनों साक्षी खन्ना का नाम अभिनेत्री पूनम पांडे के साथ खूब चर्चाओं में रहा था.