नई दिल्ली, 01 अगस्त, (वीएनआई) तृणमूल अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संसद में आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आडवाणी के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।
एक रिपोर्ट्स के अनुसार ममता ने इसे शिष्टाचार भेंट कहा है। बताया जा रहा है कि आडवाणी और ममता के बीच करीब 15 मिनट तक गुफ्तगू हुई। गौरतलब है बीजेपी और खासकर मोदी-शाह के नेतृत्व को लेकर ममता बनर्जी लगातार हमलावर है। वहीं पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच लड़ाई ठनी हुई है। बीजेपी लगातार अपने कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप टीएमसी पर लगाती रही है। इसके अलावा ममता बनर्जी 2019 के चुनावों के मद्देनजर ऐंटी बीजेपी फ्रंट की कवायद में भी जुटी हैं।
No comments found. Be a first comment here!