नई दिल्ली, 2 मई, (वीएनआई) देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों की आज सुबह 8 बजे से जारी मतगणना के अभी तक के रुझानों में पश्चिम बंगाल में भाजपा और सत्ताधारी टीएमसी के बीच कांटे का मुकाबला हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे तक पश्चिम बंगाल में टीएमसी 154 और भाजपा 86 सीटों पर आगे थी। वहीं सबसे चौंकाने वाली बात नंदीग्राम सीट को लेकर है, जहां खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीछे चल रही है। तमिलनाडु की 234 सीटों में से डीएमके की अगुवाई वाला गठबंधन 115 और सत्ताधारी एआईएडीएमके गठबंधन 88 सीटों पर बढ़त बना चुका था। केरल की 140 सीटों में से एलडीएफ 87 और यूडीएफ 48 सीटों पर आगे चल रहे थे। असम की 126 सीटों में से भाजपा गठबंधन जरूर कांग्रेस के महाजोत से आगे है। यहां मुकाबला 49 और 26 का चल रहा है। इसके आलावा पुडुचेरी 30 सीटों में जितने के रुझान मिले हैं उसमें फिलहाल एनडीए आगे हो गया है।