नई दिल्ली,12 मार्च, (वीएनआई) टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनावों को सात चरणों में कराए जाने पर भी सवाल उठाने के बाद एक और बयान देते हुए सियासी खलबली मचा दी है। उन्होंने कहा भाजपा चुनाव से पहले एक और स्ट्राइक की तैयारी में है।
ममता बनर्जी ने कहा, कुछ पत्रकारों ने मुझे जानकारी दी है कि भाजपा दूसरे हमले की तैयारी कर रही है, ये कैसा हमला होगा, ये नहीं कहूंगी। अप्रैल के महीने में शायद ये हमला हो सकता है। ममता बनर्जी ने कहा कि इसी कारण से लोकसभा चुनाव को 19 मई तक लंबा खींचा गया है ताकि भाजपा अपनी योजना के तहत एक और हमला करा सके। ममता बनर्जी ने कहा कि कृपया मुझे गलत तरीके से पेश ना करें। लेकिन बंगाल में माहौल खराब करना भाजपा की योजना का एक हिस्सा है, चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था के लिए मेरे मन में सम्मान है। वहीं उम्मीदवारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सूची आज जारी कर दी जाएगी और उनकी पार्टी सभी 42 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
No comments found. Be a first comment here!