नई दिल्ली, 24 फरवरी, (वीएनआई) बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन आज न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। वहीं दो टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त ले ली।
मेजबान न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 165 रनों पर ढेर कर अपनी पहली पारी में 348 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 183 रनों की बढ़त ले ली थी। वहीं दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 191 रन ही बना सके जिसके बाद न्यूजीलैंड को जीत के लिए मिले नौ रन के लक्ष्य को बिना किसी विकेट खोकर बना लिए। टॉम लाथम सात और टॉम ब्लंडल दो रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले भारत ने चौथे दिन 144 /4 रनों से आगे खेलना शुरू किया तो कीवी गेंदबाज़ो के सामने भारतीय टीम एक बार फिर ताश के पत्तो की तरह बिखर गई और बाकी बचे छह विकेट 47 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। वहीं न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। जबकि ट्रेंट बाउल्ट ने चार विकेट लिए। इससे पहले न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन ने अपने पदार्पण मैच की पहली पारी में चार विकेट लिए थे।
No comments found. Be a first comment here!