नई दिल्ली, 03 फरवरी, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर पर सीबीआई के छापे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर बोला हमला।
ममता बनर्जी ने कहा कि हमारा धैर्य जवाब दे रहा है। सीबीआई पर प्रधानमंत्री मोदी दबाव डाल रहे हैं। बीजेपी को भरोसा हो गया है कि उसका एक्सपायरी डेट आ गया है। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने सीबीआई से कहा कि कुछ तो करो। उन्होंने कहा कि बीजेपी बंगाल पर अत्याचार कर रही है। वह जबरन बंगाल को नष्ट करने की कोशिश कर रही हैं क्योंकि मैंने ब्रिगेड रैली की थी। कल आपने प्रधानमंत्री की भाषा देखी, जहां उन्होंने धमकी दी थी।
No comments found. Be a first comment here!