वॉशिंगटन, 05 जून, (वीएनआई) अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लायड की मौत के बाद से अमेरिका में भड़की हिंसा को रोकने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रक्षामंत्री मार्क एस्पर के बीच सेना तैनाती को लेकर ठन सी गई है।
रक्षामंत्री एस्पर ने राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा देश में सड़कों पर प्रदर्शनों को दबाने के लिए सेना का पूरी तरह इस्तेमाल करने की चेतावनियों से दूरी बनाते हुए कहा, 'कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना की तैनाती अंतिम विकल्प के रूप में की जानी चाहिए। साथ ही, बेहद जरूरी और आपात स्थिति में सेना का प्रयोग करना चाहिए।
गौरतलब है अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना की तैनाती का विरोध किया है। वहीँ राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सड़कों पर सेना की तैनाती की धमकी दी थी। राष्ट्रपति ने कहा था कि अगर राज्य के गवर्नर हिंसा नहीं रोक सके तो वह सैन्य बलों का इस्तेमाल करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!