पंचायत चुनाव में शानदार जीत पर ममता बनर्जी ने जनता का जताया आभार

By Shobhna Jain | Posted on 12th Jul 2023 | राजनीति
altimg

कोलकाता, 12 जुलाई, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस  के शानदार प्रदर्शन पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल की जनता को धन्यवाद कहा है। वहीं भाजपा के नेता चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे है।

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि ग्रामीण बंगाल में हर तरफ टीएमसी है। मैं टीएमसी के प्रति लोगों के प्यार, स्नेह और समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं। इस चुनाव ने साबित कर दिया है कि केवल टीएमसी ही राज्य के लोगों के दिल में रहती है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 63,229 ग्राम पंचायत सीटें हैं। अभी तक टीएमसी ने 30 हजार से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि कई जगहों पर वो आगे है। बीजेपी राज्य में दूसरे नंबर पर है। इसके बाद सीपीएम और कांग्रेस है। वहीं पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के ऐलान के साथ ही हिंसा का दौर जारी था। वोटिंग करीब आते ही हिंसा काफी ज्यादा बढ़ गई थी। इस वजह से चुनाव आयोग ने 697 बूथों पर दोबारा से मतदान करवाया था।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india