नई दिल्ली,23 मार्च (वीएनआई) चुनौती भरे दिन हैं...कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सभी को एहतियान बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गयी हैं. सड़कें सुनसान हैं, लोग घरों में बंद हैं.इसी सन्नाटे के आलम में घरों में पिछले दो दिनों से अचानक बरसों बाद इक्का दुक्का गौरैया नजर आने लगी हैं. बौरों से लदे आम के पेड़ पर फुदकती, नाचती चिड़िया,कोयल की चीं चीं, कुहूं की आवाजें दिन भर सुनाई दे रही हैं. तेज रफ्तार से भागती कारें,भागते लोग,हार्न की आवाजें नहीं होने ने उन्हें शायद बेफिक्र किया हैं. क्या हमने उनके बसेरे छीन लिए थे ? उनकी चीं- चीं कुहू की हूंक में करता उनके सवाल छिपे हैं. सोचिए..
वीडियो साभार : यूट्यूब
No comments found. Be a first comment here!