वाशिंगटन, 26 जनवरी (वीएनआई)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते गुरुवार को कहा कि यदि ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप (टीपीपी) समझौते को बेहतर स्वरूप दिया जाए तो वह इसमें अमेरिका की भागीदारी पर दोबारा विचार करेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, यह समझौता भयावह है, जिस तरह से इस समझौते की रूपरेखा तैयार की गई, वह भयावह है। यदि हम बेहतर समझौता करते हैं तो मैं टीपीपी से जुड़ने पर दोबारा विचार कर सकता हूं। ट्रंप ने पिछले साल जनवरी में इस समझौते से अमेरिका के बाहर निकलने का आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया था। ट्रंप ने राष्ट्रपति प्रचार अभियान के दौरान कहा था कि वह टीपीपी जैसे व्यापार समझौतों पर कभी हस्ताक्षर नहीं करेंगे क्योंकि इससे अमेरिकी विनिर्माण नष्ट होगा। टीपीपी समझौते में आस्ट्रेलिया, ब्रुनेई, कनाडा, चिली, जापान, मलेशिया, मेक्सिको, न्यूजीलैंड, पेरू, सिगापुर, अमेरिका और वियतनाम है।
No comments found. Be a first comment here!