नई दिल्ली, 18 दिसंबर (वीएनआई) संसद की सुरक्षा में हुई घुसपैठ का मुद्दा एक बार फिर लोकसभा में गूंजा और विपक्षी सांसदों को हंगामे के चलते निलंबित किये जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले संसद पर हमला, अब लोकतंत्र पर पर हमला।
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले, घुसपैठियों ने संसद पर हमला किया। फिर मोदी सरकार संसद और लोकतंत्र पर हमला कर रही है। गौरतलब है आज शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा से 30 से ज्यादा सांसदों को निलंबित कर दिया गया। इनमें से कुछ को सत्र के लिए और कुछ को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट लंबित रहने तक निलंबित किया गया है।
खड़गे ने ट्विटर पर लिखा कि 47 सांसदों को निलंबित करके निरंकुश मोदी सरकार द्वारा सभी लोकतांत्रिक मानदंडों को कूड़ेदान में फेंक दिया जा रहा है। खड़गे ने यह भी कहा कि विपक्ष के बिना संसद में मोदी सरकार अब महत्वपूर्ण लंबित कानूनों को कुचल सकती है, किसी भी असहमति को बिना किसी बहस के कुचल सकती है।
No comments found. Be a first comment here!