नई दिल्ली, 09 जुलाई, (वीएनआई) कांग्रेस ने आपातकाल को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि एक चायवाला इसलिए देश का प्रधानमंत्री बन सका क्योंकि कांग्रेस ने लोकतंत्र को बचाए रखा।
गौरतलब है मोदी ने 'आपातकाल' को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला था और कहा था कि सत्ता में रहने का लालच ऐसा था कि लोकतंत्र की हत्या कर दी गई थी। देश के बड़े-बड़े नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया था और यह सब इसलिए किया गया ताकि एक परिवार-गांधी परिवार को फायदा पहुंचाया जा सके।
कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी पर हमला बोलते हुए बीते रविवार को कहा कि एक चायवाला इसलिए देश का प्रधानमंत्री बन सका क्योंकि कांग्रेस ने लोकतंत्र को बचाए रखा। खड़गे ने प्रधानमंत्री हर कार्यक्रम में पूछ रहे हैं कि कि कांग्रेस ने पिछले 70 साल में क्या किया। तो बता दूं कि उनके जैसा कोई चायवाला देश का प्रधानमंत्री इसलिए बन सका क्योंकि हमने लोकतंत्र में सभी को एक समान अधिकार दिए। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी, राजीव और सोनिया गांधी के चरित्र पर अनवरत हमले होते रहे हैं। खड़गे ने आगे मोदी को घेरते हुए कहा कि पीएम मोदी 43 साल पहले के आपातकाल के बारे में बात करते हैं, लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए के 2014 में सत्ता में आने के बाद देश में अघोषित आपातकाल रहा है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के मुद्दे पर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला था। गांधी परिवार को निशाना बनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था किया था कि आपातकाल केवल एक परिवार के फायदे के लिए लगाया गया था।
No comments found. Be a first comment here!