गाजियाबाद, 16 सितम्बर (वीएनआई)| गाजियाबाद पुलिस ने आज खुद को बाबा बताने वाले एक शख्स को 2013 में बसपा के नेता दीपक भारद्वाज की हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कहा कि महेंद्र नाथ उर्फ बाबा प्रतिभानंद जिसके सिर पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम रखा था, वह पिछले चार सालों से फरार था। गाजियाबाद के एसएसपी पीआरओ एस.के. सक्सेना ने कहा कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे पुलिस अधीक्षक (शहर) आकाश तोमर के नेतृत्व में एक टीम ने प्रतिभानंद को गिरफ्तार किया। प्रतिभानंद महाराष्ट्र के बीड का रहने वाला है।
साल 2009 में बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके भारद्वाज दिल्ली में सबसे अमीर उम्मीदवार थे, जिन्होंने 600 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि 26 मार्च 2013 को गुरुग्राम के टोल प्लाजा के पास 34 एकड़ में फैले उनके (भारद्वाज के) नितेश कुंज फार्महाउस में मोटरबाइक सवार दो-तीन अपराधियों ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी थी।
No comments found. Be a first comment here!