अहमदाबाद, 28 मार्च, (वीएनआई) देश में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते जा रहे मामले के बीच आज गुजरात में चौथी मौत हो गई है। जिसके बाद में देश में अबतक इस वायरस से मौत का आंकड़ा 20 पहुँच गया है।
एक जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल हॉस्पिटल में आज एक 46 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं अस्पताल के अनुसार, महिला को हाई बीपी और डायबीटीज जैसी अन्य समस्याएं भी थीं। जबकि कोरोना वायरस से अहमदाबाद में यह दूसरी मौत है। इससे पहले गुजरात के भावनगर और सूरत में भी एक-एक मरीज की जान जा चुकी है। पूरे गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मामले बढ़कर 53 हो गए हैं।
गौरतलब है पूरे देश में आज दोपहर तक कोरोना वायरस के कुल 873 मामले सामने आए हैं और जिसमे से 20 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमे 79 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!