मुंबई, 27 जून, (वीएनआई)। महाराष्ट्र,में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार ने शिरडी साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के चेयरमैन सुरेश काशीनाथ हावरे को राज्यमंत्री का दर्जा दिया है। सुरेश हावरे बीजेपी के नेता भी रह चुके है, उन्हें करीब दो साल पहले ट्रस्ट का चेयरमैन बनाया गया था।
देश के सबसे अमीर मंदिर ट्रस्टों मेंश्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट शामिल है। ट्रस्ट के पास 2100 करोड़ की एफडी है जबकि संस्थान की वार्षिक आय 700 करोड़ रुपए हैं। दान से प्रतिदिन 2 करोड़ की आय होती है। हाल ही में ट्रस्ट ने महाराष्ट्र के चार मेडिकल कॉलेजों में 71 करोड़ रुपए दान करने का फैसला किया है। ट्रस्ट के चेयरमैन सुरेश हावरे ने बताया कि संस्थान ने यवतमाल, नागपुर, चंद्रपुर और औरंगाबाद स्थित चार मेडिकल कॉलेजों में लगभग 71 करोड़ रुपए दान करने का फैसला किया है। इससे यहां इलाज के लिए आने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सकेगी।
No comments found. Be a first comment here!