नई दिल्ली, 20 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आरएसएस की विचारधारा का सम्मान नहीं करते हैं।
प्रियंका ने कहा कि आरएसएस ने एक ट्वीट के जरिए यह साफ किया है कि समाज में मुद्दों को बेहतर माहौल में बातचीत के जरिए सुलझाना चाहिए। मुझे लगता है कि मोदी जी और उनकी सरकार आरएसएस का अब सम्मान नहीं करती है, या फिर ये लोग अब जम्मू कश्मीर में आरएसएस की विचारधारा पर भरोसा नहीं करते हैं, यह दिलचस्प है।
गौरतलब है आरएसएस ने एक ट्वीट करके कहा था कि सभी मुद्दों का निपटारा बातचीत के जरिए होना चाहिए, इसी ट्वीट को लेकर प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। वहीं कांग्रेस जम्मू कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार के फैसले का लगातार विरोध कर रही है, पार्टी का आरोप है कि बिना जम्मू कश्मीर के लोगों को भरोसे में लिए आर्टिकल 370 को हटा दिया गया।
No comments found. Be a first comment here!