मुंबई, 10 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा के इनकार के बाद अब राज्यपाल ने शिवसेना को सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया।
राजभवन की ओर से पत्र जारी कर शिवसेना से पूछा गया है कि क्या शिवसेना सरकार बनाना चाहती है? इससे पहले राज्यपाल की ओर से बीजेपी से यही बात पूछी गई थी, लेकिन बीजेपी सरकार बनाने में असफल रही। वहीं भाजपा ने राज्यपाल को जानकारी दी कि संख्याबल के कारण वो अकेले सरकार नहीं बना सकते हैं। गौरतलब है विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच की तानातनी के कारण सरकार गठन पर संकट मंडरा रहा है। वहीं तोड़-जोड़ की राजनीति जारी है।
No comments found. Be a first comment here!