चंडीगढ़, 19 सितंबर, (वीएनआई) जलालाबाद मोटरसाइकिल विस्फोट को लेकर पंजाब पुलिस ने खुलासा करते हुए इसे आतंकी कार्रवाई' बतायाहै।
पंजाब पुलिस ने बीते शनिवार को बताया कि जलालाबाद में हुआ बाइक विस्फोट कोई सामान्य ब्लास्ट नहीं था। इस घटना को आतंकी ने अंजाम दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान फाजिल्का जिले के धर्मूपुरा गांव के रहने वाले प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। वहीं जोकि भारत-पाकिस्तान सीमा से महज तीन किलोमीटर दूर है। पुलिस ने उसके गांव में खेतों में छिपाकर रखा टिफिन बम भी बरामद किया है। गौरतलब है जलालाबाद के फाजिल्का में 15 सितंबर को मोटरसाइकिल के ईंधन टैंक में विस्फोट होने से 22 वर्षीय बलविंदर सिंह की मौत हो गई थी।
No comments found. Be a first comment here!