नई दिल्ली 12 मार्च (अनुपमा जैन,वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार \'अपने मन की बात\' किसानो के साथ करेंगे .प्रधान मंत्री ने आज ट्वीट कर कहा कि वह अपने रेडियो कार्यक्रम \'मन की बात\' की अगली कड़ी में किसानों के बारे में बात करेंगे। उन्होंने इसके लिए लोगों से सुझाव भी मंगवाए हैं। मोदी ने ट्विटर पर इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, \'\'मैं 22 मार्च को अपने किसान भाइयों और बहनों के साथ मन की बात करूंगा।\'\' उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी राय उन्हें लिख भेजें।
मोदी ने ट्वीट किया, \'\'मैं किसान मित्रों की बातें जानना चाहता हूं और चाहता हूं कि वे मुझे पत्र लिखें। पता है-ए.आई.आर, आकाशवाणी भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली-110001। आप मुझे अपने सुझाव \'मायगॉव डॉट इन\' पर भी भेज सकते हैं।\'\' गौरतलब है कि इससे पहले की कड़ी में प्रधानमंत्री ने प्रतियोगी छात्र-छात्राओं और स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के मुद्दे पर चर्चा की थी। मन की बात के जरिये प्रधान मंत्री ज्वलंत मुद्दो पर पर रेडियो पर जनता से सीधी बात का सिलसिला शुरू किया. गत जनवरी मे अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान उन्होने श्री ओबामा के साथ साझा तौर पर मन की बात की थी. वी एन आई