नई दिल्ली, 26 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में शनिवार के बाद से जारी सियासी उलटफेर के बाद भाजपा विधायक कालिदास कोलम्बकर को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है।
गौरतलब कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज प्रोटेम स्पीकर के लिए अलग-अलग पार्टी के नेताओं में रेस लगी हुई थी। न्यायालय के आदेश के बाद कालिदास कोलम्बकर को प्रोटेम स्पीकर को रूप में चुना गया है। वह जल्द ही राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सामने शपथ लेंगे। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाते हुए बुधवार को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया था, इसके अलावा कोर्ट ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कर उनकी निगरानी में फ्लोर टेस्ट कराए जाने का निर्देश दिया।
No comments found. Be a first comment here!