चेन्नई, 08 अगस्त, (वीएनआई) डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि को आज शाम 7 बजे मरीना बीच पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
गौरतलब है करुणानिधि की शवयात्रा राजाजी हॉल से निकली। करुणानिधि के पार्थिव शरीर को ले जाने वाला वाहन वल्लाजाह रोड होते हुए करीब तीन किमी से कम की दूरी तय कर अन्ना चौक पहुंचेगा। पार्टी ने अंतिम यात्रा के दौरान अपने कार्यकर्ताओं और आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
अपने प्रिय नेता एम करुणानिधि को हजारों का संख्या मौजूद लोगों ने अंतिम विदाई दी। इस दौरान करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए बीच पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन, पूर्व पीएम देवेगौड़ा, आंध्र सीएम चंदबाबू नायडू समेत कई दलों के नेता मौजूद रहे। मरीना बीच पर करुणानिधि के बेटे एम.के. स्टालिन, अलागिरी, कनिमोझि और बेटी सेल्वी, समेत परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। वहीं तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, राज्य मंत्री डी. जयकुमार, केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन ने मरीना बीच पर करुणानिधि को श्रद्धांजली दी।
इससे पहले आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी, निर्मला सीतारमण, फारुख अब्दुल्ला समेत देशभर के कई नेता करुणानिधि को अंतिम विदाई देने चेन्नई पहुंचे। वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मंगलवार रात को ही चेन्नई पहुंच गई थी। जबकि डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि के सम्मान में आज राज्यसभा और लोकसभा को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया।
No comments found. Be a first comment here!