पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

By Shobhna Jain | Posted on 14th Jun 2017 | खेल
altimg
कार्डिफ (इंग्लैंड), 14 जून (वीएनआई)| आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में सोफिया गार्डन्स मैदान पर आज खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड और पाकिस्तान ने एक भी बार इस टूर्नामेंट में पर कब्जा नहीं जमाया है। 2004 और 2013 में इंग्लैंड फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन उसे निराशा हाथ लगी। पाकिस्तान ने 1992 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात दी थी। वह इस जीत को एक बार फिर दोहराना चाहेगा। इस मैच से पहले पीठ में खिंचाव की समस्या के कारण मोहम्मद आमिर इस मैच के लिए पाकिस्तान टीम के साथ मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। उनके स्थान पर अंतिम एकादश में रुमान रईस को शामिल किया गया है। इसके अलावा, फहीम अशरफ के स्थान पर टीम में शादाब खान को जगह मिली है। इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी जेसन रॉय के स्थान पर अंतिम एकादश में जॉनी बेयर्सटो को शामिल किया गया है। दोनों टीमें : पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), अजहर अली, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इमाद वसीम, रुमान रईस, शादाब खान, हसन अली और जुनैद खान। इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयर्सटो, एलेक्स हेल्स, जोए रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर(विकेटकीपर), मोइन अली, आदिल रशीद, लियाम प्लंकट, मार्क वुड और जैक बाल।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 6th Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india