नई दिल्ली, 29 जून, (वीएनआई) देश में कोरोना का केंद्र बन चुके महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार ने लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।
महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रदेश में कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन एक महीने बढ़ाने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने बीते रविवार को राज्य से लॉकडाउन हटाने की संभावनाओं को खारिज कर दिया था।
गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज जो आंकड़े जारी किए हैं, उसमें अकेले महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 5493 नए मामले सामने आए हैं और राज्य में कुल संख्या बढ़कर 1,64,626 हो चुकी है। इनमें मौतों का आंकड़ा भी देश में सबसे ज्यादा 7429 हो चुकी है, जिनमें पिछले एक दिन में ही राज्य में 156 लोगों ने दम तोड़ा है। जबकि 86,575 लोग कोरोना की बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं और पिछले एक दिन में ही कुल 2330 लोग इससे ठीक होकर अपने घर लौटे हैं।