नई दिल्ली, 05 फरवरी, (वीएनआई) देश में तेल के दामों में पिछले कई दिनों से लगातार जारी गिरावट के बीच आज दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं।
दिल्ली में पेट्रोल 72.98 रुपये प्रतिलीटर में बिक रहा हैं। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 75.65 रुपये है। मुम्बई में पेट्रोल 78.63 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है। जबकि चेन्नई में लीटर पेट्रोल की कीमत 75.83 रुपये है। वहीं दिल्ली में डीजल की कीमत 66.04 रुपये प्रतिलीटर पर है। मुम्बई में डीजल की कीमत 69.22 रुपए प्रतिलीटर पर है। कोलकाता में डीजल के दाम 68.41 रुपये प्रतिलीटर पर है। चेन्नई में डीजल की कीमत 69.76 प्रतिलीटर पर है।
गौरतलब है ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं पेट्रोल और डीजल के रेट में गिरावट का सिलसिला सोमवार को लगातार पांचवें दिन तक जारी रहा था। जबकि पिछले 6 दिन में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 56 पैसे जबकि डीजल 49 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।
No comments found. Be a first comment here!