न्यूयॉर्क, 28 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक सप्ताह के अमेरिकी दौरे के आखिरी पड़ाव में बीते शुक्रवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों के बीच वार्तालाप में आतंकवाद का मुद्दा उठा। इस बैठक में दोनो नेताओं ने आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद के प्रति अपने जीरो टोलरेंस के दृष्टिकोण को दोहराया। दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्ति की मजबूत सुरक्षा संबंधों की वजह से दोनों देशों के बीच विश्वास और पारस्परिक विश्वास का निर्माण हुआ है। वहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री मोदी को बांग्लादेश की यात्रा का निमत्रंण दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस निमंत्रण को स्वीकार किया। गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा हम विश्वास करते हैं कि आतंकवाद किसी एक देश के लिए चुनौती नहीं है, ये पूरी दुनिया और मानवजाति के लिए चुनौती है।
No comments found. Be a first comment here!