नई दिल्ली, 30 नवंबर (वीएनआई) गुजरात विधान सभा चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र से कॉग्रेस के एक स्थानीय नेता ने राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने की चर्चाओ को ले कर सवाल खड़े किये है.
महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव शहजाद पूनावाला ने इसे 'धोखा' और 'ढकोसला' करार दिया है. उन्होंने कहा कि वह भी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसके साथ ही पूनावाला ने उस प्रक्रिया की भी कड़ी आलोचना की जिसके तहत राहुल गांधी को अध्यक्ष पद के लिए चुना जाना है. शहजाद पूनावाला ने कहा है कि सबसे पहले राहुल गांधी को कांग्रेस उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए ताकि वह इस दौरान किसी भी तरह का 'अनुचित लाभ' न ले सकें. इसी बीच कॉग्रेस के सूत्रो ने दावा किया है कि शहजाद पार्टी के प्राथमिक सदस्य तक नही है ऐसे मे उनकी बाते बेमायने है. कॉग्रेस की वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी को छोड कर पार्टी के किसी और वरिष्ठ नेता ने इन टिप्पणियो पर कोई प्रत्रिक्रिया नही दी है, श्रीमति चौधरी ने कहा किगुजरात चुनाव से ठीक पहले वे पूनावाला के अचानक इस ज्ञान की वजह पूछना चाहती है
इसके साथ ही शहजाद ने राहुल गांधी को बहस की भी चुनौती दी है. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा 'क्या वह (राहुल गांधी) मेरे साथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के तौर पर टीवी पर डिबेट के लिए तैयार हैं ताकि यह पता लग सके कि हमारा पार्टी को लेकर क्या विजन है. हमारा आंकलन मेरिट के आधार पर हो सकता है न कि सरनेम के आधार पर.' गौरतलब है कि कांग्रेस में इस समय अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. माना जा रहा है कि कल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद राहुल गांधी इस पद की उम्मीदवारी के लिए नामांकन करेंगे. इसके बाद ५ दिसंबर तक मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की उनको पार्टी की कमान सौंप देंगी. वी एन आई
No comments found. Be a first comment here!