जयपुर, 24 अक्टूबर, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के झालावाड़ में चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने राफेल की जांच के डर से सीबीआई चीफ को हटा दिया।
राहुल ने कहा सीबीआई चीफ आलोक वर्मा राफेल घोटाले के कागजात इकट्ठा कर रहे थे। उन्हें जबरदस्ती छुट्टी पर भेज दिया गया। प्रधानमंत्री का मैसेज एकदम साफ है जो भी राफेल के इर्द गिर्द आएगा हटा दिया जाएगा, मिटा दिया जाएगा। देश और संविधान खतरे में हैं। राहुल ने कहा चौकीदार ने कल रात सीबीआई के डायरेक्टर को हटाया क्योंकि सीबीआई राफेल पर सवाल उठा रही थी। राहुल ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीब और किसान के खिलाफ है। मोदी बड़े कारोबारियों के कर्ज माफ करते हैं और किसान को मरने देते हैं।
राहुल ने आगे कहा राजस्थान सरकार ने किसानों को पीछे धकेला है, पिछले 5 साल में किसी ने मोदी या वसुंधरा राजे की फोटो किसान के साथ नहीं देखी। उन्होंने कहा मोदी जी 35,000 करोड़ रुपये वाले मनरेगा को गड्ढा खोदना कहते हैं, लेकिन नीरव भाई, मेहुल भाई 35000 करोड़ रुपये लेकर भागता है और मेहुल चोकसी अरुण जेटली की बेटी को आईसीआईसीआई बैंक खाते में पैसा देता है, उस पर नहीं बोलते। उन्होंने आगे कहा वसुंधरा राजे ने राजस्थान में 25000 स्कूल बंद किये, स्कूल में 50,000 पोस्ट ख़त्म किये। 14 कॉलेज में से सिर्फ 2 में प्रिंसिपल हैं। यहां आपको शिक्षा का अधिकार नहीं मिलता।
No comments found. Be a first comment here!