वाशिंगटन, 17 जून(अनुपमाजैन,वीएनआई) अमेरिका मे अब कोई भी सिख पगड़ी, दाढ़ी और लंबे केशो के साथ अमरीकी आर्मी के रिजर्व ऑफिसर ट्रेनिंग कोर आरओटीसी कार्यक्रम में हिस्सा ले सकता है.
हॉफ्स्ट्रा विश्व विद्यालय का भारतीय मूल का 19 वर्षीय छात्र इकनूर सिंह की एक याचिका पर यहा की एक जिला अदालत ने दूरगामी परिणाम वाला यह फैसला सुनाया. इकनूर ने आरओटीसी ्कार्यक्रमके लिए आवेदन दिया था. लेकिन सेना की ओर से शर्त रखी गई कि जबतक वो पगड़ी और लंबे बाल नहीं हटाएगा, उसे दाखिला नहीं मिलेगा. साल 2013 में सिंह ने इस नियम केखिलाफ अदालत का दरवाजा ख्टखटाया, जिसपर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सिंह के हक में सुनाया. इकनूर का कहना है कि वह सेना की गुप्तचर इकाई मे अधिकारी बनना चाहता है, उम्मीद है कि इस फैसले से उसकी यह आस पूरी हो सकेगी.
कोर्ट ने कहा कि रिलिजियस फ्रीडम रीस्टोरेशन एक्ट- धर्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के अनुसार इकनूर सिंह को अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन करने का पूरा हक है.वी एन आई