नई दिल्ली, 21 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में फंसे प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई है। जिसमें पहली बार शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों की होने वाली इस बैठक में उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार शामिल होंगे। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना सांसद संजय राउत भी इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी गठबंधन सरकार बनने के बाद फरवरी में पहली बार सीएम ठाकरे सोनिया गांधी से मिले थे। 25 मार्च को देश में लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद विपक्षी दलों की यह पहली बैठक होगी। वहीँ सरकारी मदद नहीं मिलने के बाद अब मजदूर पैदल ही घरों की ओर निकल रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!