नई दिल्ली, 25 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत और वेस्टइंडीज के बीच बाकी बचे अंतिम तीन एकदिवसीय मैचों के लिए आज 15 सदस्य भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर और बुमराह की वापसी हुई है। वहीं मोहम्मद शमी को बाहर किया गया है।
गौरतलब है वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में खेले गए पहले दो एकदिवसीय मैचों में भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई थी और तेज गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थे। 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 322 रन लुटाने के बाद 8 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि बीते बुधवार को विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम 322 के लक्ष्य को बचा नहीं सकी और दोनों टीमों के बीच मुक़ाबला टाई रहा। इसलिए चयनकर्ताओं ने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल कर गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने की कोशिश की है। जबकि खलील अहमद और उमेश यादव की जगह बरकरार रखी गई है। वहीं इसके आलावा टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
वहीं सीरीज का तीसरा एकदिवसीय मैच 27 अक्टूबर को पुणे में और चौथा एकदिवसीय मैच 29 अक्टूबर को मुंबई में खेला जायेगा। जबकि सीरीज का पांचवा और अंतिम मैच एक नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। एकदिवसीय सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।पहला टी-20 मैच 4 नवंबर को कोलकाता में, दूसरा टी-20 मैच 6 नवंबर को लखनऊ और तीसरा टी-20 मैच 11 नवंबर को चेन्नई में खेला जाएगा।
भारतीय टीम इस प्रकार है:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, एमएस धोनी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।
No comments found. Be a first comment here!