मुंबई, 21 दिसंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज विधानसभा में ऐलान किया है कि राज्य में किसानों के दो लाख तक के कर्ज माफ किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सदन में बताया कि किसानों की कर्जमाफी का पैसा सीधे बैंकों में जमा किया जाएगा। अगले साल मार्च, 2020 से इस योजना को लागू किया जाएगा। उन्होंने किसान कर्जमाफी की इस योजना को महात्मा ज्योतिबा फुले लोन माफी योजना नाम दिया है। वहीं ठाकरे सरकार की ओर से किसान कर्जमाफी के ऐलान के बाद मुख्य विपक्षी भाजपा के सदस्यों ने किसानों का पूरा कर्ज माफ करने की मांग की। विपक्षी दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव सरकार किसानों का पूरा कर्ज माफ नहीं करके वादा खिलाफी कर रही है। इसके लेकर हंगामा करते हुए भाजपा विधायकों ने वॉकआउट किया। गौरतलब है महाराष्ट्र की शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार के न्यूनतम साझा कार्यक्रम में किसानों की कर्जमाफी अहम हिस्सा है।
No comments found. Be a first comment here!