नई दिल्ली, 12 जून (वीएनआई)| भारत में होने वाली इंडियन सुपर लीग के आगामी संस्करण में हिस्सा लेने वाली नई टीमों के नामों की घोषणा आज होगी।
आईएसएल का आयोजन करने वाली संस्था - फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलेपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) यह घोषणा करेगी। एक स्वतंत्र समिति ने निविदा प्रक्रिया जारी की थी जो 12 मई को शुरू की गई थी। इसके माध्यम से समिति ने पारदर्शी प्रक्रिया के तहत टीम के लिए मिले आवेदनों की समीक्षा की थी। बोली में 10 बड़े शहरों अहमदबाद, बेंगुलरू, कटक, दुर्गापुर, हैदराबाद, जमेशदपुर, कोलकाता, रांची, सिलिगुड़ी, तिरुवंनतपुरम ने अपने आवेदन भेजे थे।
आईटीबी द्वारा जारी अंतिम सीमा और प्रक्रिया में पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए समिति ने बोली में शामिल होने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 मई तक बढ़ा दी थी। अब तक आईएसएल के तीन संस्करण हुए हैं। इनमें आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। ये टीमें दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, कोच्चि, पुणे, गोवा और गुवाहाटी से हैं।